नप सभापति व अधिकारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मंगलवार को नगर परिषद के द्वारा शहर के तारा मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | September 23, 2025 9:46 PM

बांका. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मंगलवार को नगर परिषद के द्वारा शहर के तारा मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. इसमें सभापति बाल मुकुंद सिन्हा, उप सभापति डॉ विनिता प्रसाद सहित कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, नगर प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक अमृतेश कुमार, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सना फरहीन सहित अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सभी ने श्रमदान कर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की. सभापति ने बताया कि यह अभियान गत 17 सितंबर से शुरू हुई है. जो आगामी 2 अक्तूबर तक नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में चलाया जायेगा. जिसका थीम स्वच्छोत्सव है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. वहीं उप सभापति ने कहा कि नवरात्रि को देखते हुए पूजा पंडाल एवं मेला परिसर को प्लास्टिक कचरा मुक्त कर स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया जा रहा है. जूट एवं कपड़े, कागज या इको-फ्रेंडली सामग्री से निर्मित थैले का उपयोग करने तथा कचरा नहीं फैलाने एवं परिसर को स्वच्छ बनाने में बल दिया जाना है. उधर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में एक पत्र अभिभावक के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें दर्जनों स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर कार्यालय कर्मी अमित कुमार, राजकुमार सहित विभिन्न वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है