छापेमारी में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

चांदन पुलिस टीम ने गौरीपुर पंचायत के बाराटांड गांव में छापेमारी कर फरार अभियुक्त जयप्रकाश यादय पिता गुलाबी यादव उर्फ नेपाली यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | December 19, 2025 6:19 PM

चांदन

. चांदन पुलिस टीम ने गौरीपुर पंचायत के बाराटांड गांव में छापेमारी कर फरार अभियुक्त जयप्रकाश यादय पिता गुलाबी यादव उर्फ नेपाली यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में गांव के ही अर्जुन कुमार यादव ने उक्त अभियुक्त के खिलाफ लोहे की रॉड से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त मारपीट कांड में वह फरार चल रहा था. छापेमारी अभियान का नेतृत्व चांदन थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती कर रहे थे. जिसमें अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है