जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत चार लोग जख्मी
जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत चार लोग जख्मी
अमरपुर. सिमरपुर गांव में बुधवार की संध्या जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी नारो तांती, उनकी पत्नी संजू देवी, पुत्र बिजनेस कुमार व पुत्री साखो कुमारी का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में डॉ दिवाकर सिंह ने किया. जख्मी नारो तांती ने बताया कि उनके व उनके पिता के गोतिया भीम तांती के बीच पैतृक संपत्ति का बंटवारा वर्षों पूर्व हो गया है. उसपर वह मकान बनाकर वर्षों से रहते आ रहा है. बताया गया कि बुधवार की संध्या भीम तांती, वैशाली तांती, चंदन तांती, प्रमोद तांती अपने अन्य परिजनों के साथ लाठी, डंडा व भाला लेकर दरवाजे पर आ गया. गाली-गलौज करते हुए जबरन घर से बाहर निकालने लगा. विरोध करने पर उक्त लोगों ने पीटकरा जख्मी कर दिया. शोर सुनकर बीच बचाव करने आई पत्नी व बच्चों के साथ भी मारपीट की. मामले को लेकर जख्मी ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
