स्कॉर्पियो व ऑटो की टक्कर में वाहन सवार चार लोग घायल, दो रेफर

थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग में बाजा मोड़ के समीप रविवार की सुबह स्कॉर्पियो एवं ऑटो की टक्कर में स्कॉर्पियो सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By SHUBHASH BAIDYA | November 23, 2025 6:25 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग में बाजा मोड़ के समीप रविवार की सुबह स्कॉर्पियो एवं ऑटो की टक्कर में स्कॉर्पियो सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अस्पताल में दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस से चारों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया, जहां डॉ ज्योति भारती ने झारखंड राज्य के भाटीन गांव के जख्मी सुखेंद्र महतो, रंजीत महतो, भग्गन महतो एवं सुमीत कुमार का प्राथमिक उपचार किया. वहीं चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी सुखेंद्र महतो तथा रंजीत महतो को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी सुमीत कुमार ने बताया कि शनिवार की संध्या वह सभी स्कॉर्पियो पर सवार होकर झारखंड राज्य से अमरपुर के पैरघा गांव शादी समारोह में आये थे. रविवार की सुबह वापस लौटने के दौरान बाजा मोड़ के समीप ऑटो ने अनियंत्रित होकर स्कार्पियो में धक्का मार दिया. उधर चिकित्सक ने बताया कि घटना में दो व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट आई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है