दो अलग-अलग घटनाओं में चार जख्मी, मायागंज रेफर

रजौन प्रखंड क्षेत्र के लीलातरी रजौन मार्ग पर भूसिया गांव के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो किशोर जख्मी हो गये.

By SHUBHASH BAIDYA | November 21, 2025 7:50 PM

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड क्षेत्र के लीलातरी रजौन मार्ग पर भूसिया गांव के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो किशोर जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि भूसिया ग्राम निवासी मुंगेरी पासवान के पुत्र शुभम कुमार एवं उदय पासवान का भांजा पंकज पासवान बाइक से रजौन की ओर आ रहा था, इसी बीच तीखी मोड़ रहने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी और दोनों जख्मी हो गये. वहीं दूसरी ओर लीलातरी निवासी महेश साह का पुत्र पंकज साह साइकिल से अपने गांव से रजौन की ओर आ रहा था, इसी बीच अंबा बांध स्थित पीर बाबा स्थान के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक ने रजौन थाना क्षेत्र के चकसफिया निवासी अनिल साह के पुत्र पंकज साह ने धक्का मार दिया. दोनों ही सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए चारों घायलों का इलाज रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है