पुलिस टीम पर हमला मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार

धोरैया पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पुलिस पर हमला कर वाहन क्षतिग्रस्त करने व बाइक चोरी सहित अन्य मामलों के कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

By SHUBHASH BAIDYA | August 17, 2025 9:24 PM

धोरैया. धोरैया पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पुलिस पर हमला कर वाहन क्षतिग्रस्त करने व बाइक चोरी सहित अन्य मामलों के कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी को लेकर छापामारी के लिए गांव पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने तथा वाहन क्षतिग्रस्त किए जाने के आरोपित कुशाहा संथाली टोला गांव निवासी लालू बेसरा तथा शिबू हांसदा को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा बाइक चोरी मामले के नामजद अभियुक्त पथलकुड़िया गांव निवासी प्रकाश चौहान की भी गिरफ्तारी की गयी. वहीं मारपीट मामले के नामजद तिलौंधा गांव निवासी नीलम देवी को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों नामजद अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है