मंत्री ने धार्मिक न्यास समिति कार्यालय का किया शिलान्यास
भवन राज्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने शुक्रवार को धार्मिक न्यास समिति के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया.
बौंसी. भवन राज्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने शुक्रवार को धार्मिक न्यास समिति के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास समिति का यह कार्यालय श्रद्धालुओं और आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक साबित होगा. उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण से मंदार क्षेत्र के धार्मिक स्थलों से जुड़ी गतिविधियों के बेहतर संचालन में मदद मिलेगी. मंदार तराई में भवन का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा मंदार में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण काम किये गये हैं. पापहारिणी सरोवर के सौंदर्यीकरण और सफाई का कार्य भी उनके विभाग के द्वारा ही कराया गया था. अभी यहां पर कई अन्य कार्य होने बाकी हैं. बताया गया कि कार्यालय निर्माण का कार्य धार्मिक न्यास समिति के राशि से होगा. मौके पर धार्मिक न्याय समिति के अध्यक्ष सह एसडीएम राजकुमार, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद कोमल भारती, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजरतन कुमार, समिति के सचिव शंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, द्वारिका प्रसाद मिश्र, पंडित भवेश झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
