बसुआरा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में पांच लोग जख्मी, दो रेफर
रजाैन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया-इंग्लिशमोड़ सड़क मार्ग पर स्थित बसुआरा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गये.
बांका/रजौन. रजाैन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया-इंग्लिशमोड़ सड़क मार्ग पर स्थित बसुआरा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. उपरामा गांव निवासी दीपक तांती का 20 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार अपने दोस्त राजा कुमार के साथ बाइक से पुनसिया बस्ती नानी घर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही साइकिल से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना में गुलशन, राजा तथा साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से सड़क पर गिर पड़े. इसी बीच सामने से आ रही एक अन्य बाइक पर सवार दंपती भागलपुर सुर्खीकल निवासी विष्णुदेव यादव और पत्नी निर्मला देवी दोनों भागलपुर से अपने रिश्तेदार भद्रनगर भटकुंडी जा रहे थे. मौके पर उक्त घायलों को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिर पड़े, जिससे वे भी घायल हो गये. हादसे के बाद साइकिल सवार व्यक्ति अपनी साइकिल लेकर ही घायल अवस्था में मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई भी तुरंत मदद के लिए आगे नहीं आया. इसी दौरान युवा नेता नयन सिंह नटवर वहां से गुजर रहे थे. भीड़ और घायल लोगों को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर सभी घायलों को उठाया और अपने वाहन से रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने चार घायलों का इलाज किया. गुलशन कुमार के पैर की हड्डी टूटने और गंभीर चोट लगने के कारण और निर्मला देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर चेतावनी संकेत और साइन बोर्ड नहीं रहने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
