बिजली चोरी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज

By SHUBHASH BAIDYA | August 26, 2025 8:49 PM

बांका. विघुत विभाग द्वारा बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में ककवारा फीडर के कनीय अभियंता आदित्य राज ने सदर थाना में आवेदन देकर तीन व्यक्ति के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. जिसमें जमुआ गांव निवासी गोविंद पंजियारा, केलावारी गांव निवासी सबिता देवी व मंजरकोला निवासी चिगू मियां का नाम शामिल है. उक्त तीनों व्यक्ति पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है. बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट, मामला पहुंचा थाना बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत योगीडीह गांव में ट्रांसफार्मर से सफ्लाई तार जोड़ने के क्रम में मानब बल के साथ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर विघुत विभाग के कनीय अभियंता अभय रंजन ने सदर थाना में आवेदन देकर उक्त गांव निवासी गुड्डू पंजियारा व अज्ञात लोगों के विरुद्ध बिजली मिस्त्री नीतीश कुमार के साथ मारपीट कर जख्मी करने की बात कही है. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा व बिजली मिस्त्री को जान मारने के धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आवेदन को लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है