पुलिस पर हमला मामले में सात नामजद व दस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस पर हमला मामले में सात नामजद व दस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
अमरपुर. थाना क्षेत्र के शोभानपुर गांव में रविवार को पुलिस पर हमला करने के मामले में थाना में सात नामजद व आठ-दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पीटीसी लवकुश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कहा है कि रविवार को शोभानपुर के पंकज कुमार ने सूचना दी कि उनके पड़ोसी गाली-गलौज व झगड़ा लड़ाई कर रहे हैं. सूचना मिलने पर वह चालक हवलदार सुबोध कुमार, महिला सिपाही चित्रांशा व कल्पना कुमारी तथा महाल चौकीदार पांचू पासवान के साथ शोभानपुर गांव पहुंचे. सूचक ने बताया कि हनुमान दास का पुत्र जयकांत दास व सूरज कुमार को खस्सी चुराने की बात कहने गया था कि दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी तथा मारपीट करने पर उतारू हो गया. जब पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ शुरू की तो वह उग्र हो गये तथा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. उन्होंने दोनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग नहीं माने तथा जानलेवा हमला करते हुए हथियार छीनने का प्रयास किया गया. इसके बाद जयकांत दास, सूरज कुमार, उनके पिता हनुमान दास, मां नीलू देवी, जयकांत दास की पत्नी रूमा देवी, कारू दास की पत्नी एवं रोशन कुमार समेत आठ-दस अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना को दी. थाना से दारोगा मुकेश कुमार व बबलू कुमार, सिपाही बादल कुमार, गौरव कुमार एवं रामप्रवेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही उन लोगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया. जिसमें वे लोग जख्मी हो गये. मौके पर पुलिस ने जयकांत दास एवं सूरज कुमार को खदेड़ कर पकड़ लिया व सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. मालूम हो कि पूर्व में भी अमरपुर में पुलिस पर हमला हुआ है. जिसमें मुख्य रूप से धर्मपुर गांव में तात्कालीन थानाध्यक्ष अजीत कुमार एवं सीओ राजेश सिन्हा जख्मी हुये थे. इसके अलावा गदाल गांव में थानाध्यक्ष अरविंद राय पर सीओ स्वाती कृष्णा व केंदुआर नगड्डी गांव के समीप पुलिस वाहन को आग के हवाले किया था. जिसमें दरोग़ा समेत आधा दर्जन सिपाही जख्मी हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
