जमीन विवाद में मारपीट, महिला सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 11:26 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर एक पक्ष के जख्मी व्यक्ति ने सदर थाना में आवेदन देकर बगल के महिला सहित तीन व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. पीड़ित उक्त गांव निवासी मोहम्मद जियाउल हक ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि मैं अपना खेत पर गया था. इसी दौरान देखा कि गांव के ही अनिल मंडल, अभिषेक कुमार एवं रूबी देवी ने मिलकर मेरा खेत जोतवा रहा है. जब मैं इसका विरोध किया था उक्त सभी लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की. जिसमें मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदक को लेकर पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है