जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, तीन महिलाएं घायल
जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, तीन महिलाएं घायल
सुईया थाना अंतर्गत दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत के भेलवा में हुई घटना कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत के भेलवा गांव में रविवार को जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट कांड में दोनों पक्षों से तीन महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दो महिलाओं को बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मारपीट में एक पक्ष से मुकेश ठाकुर की 35वर्षीया पत्नी निर्मला देवी व उसकी गोतनी मुनिया देवी (38वर्ष) पति शालीग्राम ठाकुर घायल हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से फूलिया देवी (50वर्ष) पति महेंद्र ठाकुर घायल हुई हैं. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने सभी घायल महिलाओं का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी निर्मला देवी के पति मुकेश ठाकुर ने बताया कि वे लोग जुताई करने के लिए खेत का पटवन कर रहे थे. खेत में सिर्फ महिलाएं ही थी. तभी वहां महेंद्र ठाकुर, उसकी पत्नी फूलिया देवी, पुत्र रंजीत ठाकुर, रंजीत ठाकुर की पत्नी सुगिया देवी ने लोहे के सब्बल व कुल्हाडी से मारपीट कर निर्मला देवी व उसकी गोतनी मुनिया देवी को घायल कर दिया. दूसरे पक्ष से जख्मी फूलिया देवी ने गांव के ही मुकेश ठाकुर, शालीग्राम ठाकुर, निर्मला देवी, मुनिया देवी आदि के विरूद्ध लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग लिखित आवेदन दिया गया है. सुईया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
