सड़क पर पाइप बिछाने पर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक जख्मी

थाना क्षेत्र के बसुहारा गांव में पाइप बिछाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | August 24, 2025 7:45 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बसुहारा गांव में पाइप बिछाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार, बसुहारा गांव के किशोरी दास अपने घर के सामने सड़क पर खुदाई कर पाइप बिछा रहे थे. इसी दौरान रंजन दास ने दरवाजे से थोड़ा हटकर पाइप बिछाने को कहा, जिसके कारण वहां विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों में गाली-गलौज होते-होते मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें एक पक्ष के रंजन दास पिता नकुल दास जख्मी हो गये. घटना के बाद जख्मी अवस्था में रंजन दास अपनी पत्नी रंजू देवी के साथ थाना पहुंचकर गांव के ही किशोरी दास, बाबूलाल दास, संजय दास और राजा कुमार के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव है. वहीं आरोपी किशोरी दास सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है