भूमि विवाद में पिता, पुत्र व पुत्री को पीटकर किया जख्मी

शहर के वार्ड नंबर आठ मोदी टोला में जमीन विवाद को लेकर पिता व उनके पुत्र एवं पुत्री को पीटकर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:09 PM

अमरपुर. शहर के वार्ड नंबर आठ मोदी टोला में जमीन विवाद को लेकर पिता व उनके पुत्र एवं पुत्री को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी रंजीत झा, उनका पुत्र विष्णु कुमार व पुत्री नेहा कुमारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ अपुर्व अमन सिंह के द्वारा किया गया. जख्मी रंजीत झा ने बताया कि पड़ोसी किसुन मंडल के साथ जमीन विवाद चल रहा है. विवादित जमीन पर बांका न्यायालय के द्वारा टाइटल भी चल रही है, जो न्यायालय में विचाराधीन है. गुरुवार की सुबह किसुन मंडल, मिथिलेश कुमार अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर जबरन उक्त विवादित जमीन को अपनी जमीन बताते हुए गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया। शोर सुनकर बीच बचाव करने आये पुत्र व पुत्री को भी पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है