पेज तीन…कृषि योजनाओं को पारदर्शी बनाने को किसानों का होगा पंजीयन

पेज तीन...कृषि योजनाओं को पारदर्शी बनाने को किसानों का होगा पंजीयन

By SHUBHASH BAIDYA | May 2, 2025 8:40 PM

प्रभात खबर-खास

जिले के किसानों का एग्री स्टैक के तहत किया जाएगा पंजीयन का कार्य

– पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के 22 राजस्व ग्राम में किसानों का पंजीयन हुआ शुरूबांका

केंद्र सरकार कृषि योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाने के लिए नयी व्यवस्था लायी है. एग्री स्टैक के तहत किसानों का पंजीयन अब नये सिरे से किया जायेगा. सरकार के निर्देश के तहत बांका में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक प्रखंड के दो-दो राजस्व ग्राम को चिन्हित किया गया है. इन राजस्व ग्रामों के सभी किसानों का पंजीयन किया जायेगा. यद्यपि, पंजीयन की कार्रवाई विभागीय स्तर से शुरु कर दी गयी है. विभागीय जानकारी के मुताबिक फार्मर रजिस्ट्री डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर एक महत्वपूर्ण घटक है. उद्देश्य किसानों का एक व्यापक एवं एकीकृत रजिस्ट्री बनाना है. यह रजिस्ट्री सुनिश्चत करने में सहायता करेगी कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक कुशलता पूर्वक पहुंचे. रजिस्ट्री न केवल पारदर्शिता बढ़ायेगी बल्कि कृषि से संबंधित योजनाओं में सब्सिडी, बीमा, और अन्य लाभों के वितरण को भी व्यवस्थित करेगी. साथ ही भविष्य में कृषि योजनाओं के निर्माण में भी किसानों का यह डाटा काफी महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा. इस नयी व्यवस्था के केंद्र में रैयती किसान प्रमुख होंगे. उनके पंजीयन के साथ उनकी जमीन से संबंधित डाटा भी विस्तृत ढंग से प्रविष्ट की जायेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत सभी 11 प्रखंड के दो-दो राजस्व ग्राम यानी 22 राजस्व ग्राम के सभी रैयती किसानों का पंजीयन किया जायेगा और उन्हें एक आईडी प्रदान की जायेगी. इसके बाद चरण बद्ध तरीके से सभी राजस्व ग्राम के किसानों का पंजीयन सुनिश्चित की जायेगी. सभी प्रखंड में इन राजस्व ग्रामों का पंजीयन पूरा होने के बाद दूसरे चरण में आठ-आठ राजस्व ग्राम की सूची तैयार की गयी है, जहां तीव्र गति से पंजीयन शुरु की जायेगी.

राजस्व कर्मचारी और कृषि कर्मी की मुख्य भूमिका

फार्मर रजिस्ट्री में यह मुख्य भूमिका कृषि कर्मी के साथ राजस्व कर्मचारी की भी होगी. दोनों संयुक्त रुप से इस कार्य को अंजाम देंगे. मुख्य फोकस प्रधान मंत्री कृषि सम्मान निधि के लाभार्थियों पर होगी. बताया जा रहा है कि किसानों के पंजीयन में उनके जमीन की पूरी डिटेल इसमें शामिल किया जायेगा.

इन राजस्व ग्रामों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत किसानों का होगा पंजीयन

अमरपुर- कोल बुजुर्ग, सलेमपुरबांका- दुधारी, ककवरा टोला जमुआबाराहाट- सोनडीहा, औरिया

बौंसी- फागा, कैरीबेलहर- झिकुलिया, सौताडीह

चांदन- चिहुतजोर, सिलजोरी

धोरैया- गचिया, अहिरो

फुल्लीडुमर- सादपुर, राताकटोरिया- कठौन, डोमसरनी

रजौन- राजावर, पुनसिया

शंभुगंज- वरसाबाद, गोराय

—————–कहते हैं अधिकारी एग्री स्टैक के तहत किसानों का पंजीयन जिले भर में किया जाना है. प्रथम चरण में पायलट प्राजेक्ट के तहत दो-दो राजस्व ग्राम में यह कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा. इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य किसानों का पंजीयन के साथ-साथ उनका डिजिटल डाटाबेस तैयार करना है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को पारदर्शी पूर्वक पहुंच सके.

दीपक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है