सहकारिता विभाग की योजनाओं से अवगत होंगे किसान

सहकारिता विभाग की योजनाओं से अवगत होंगे किसान

By SHUBHASH BAIDYA | August 26, 2025 9:05 PM

बांका. सहकारिता विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी किसान तक पहुंचाने के लिए चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. बुधवार को अमरपुर प्रखंड के सभी पैक्स में इसका आयोजन होगा. नुक्कड़ नाटक के जरिये किसानों को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही योजनाओं के लाभ लेने के लिए भी विस्तृत प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आबदीन अंसारी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के जरिये न केवल स्थानीय भाषा में किसानों को योजनाओं से अवगत कराया जायेगा बल्कि किसानों के बीच बुकलेट आदि का भी वितरण किया जायेगा. सहकारिता विभाग की ओर से किसानों का अनाज क्रय करने के साथ-साथ इस पैक्स व विभाग की ओर से फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, जनऔषधी केंद्र जैसी कई कल्यानकारी योजनाएं चलायी जा रही है. जरुरी है कि किसान जागरुक होकर इसका लाभ लें. विभाग की ओर से उनकी पूर्ण सहायता की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है