बीज वितरक दुकानदारों के विरुद्ध किसानों ने प्रखंड कार्यालय में किया प्रदर्शन
प्रखंड कृषि कार्यालय के समीप शुक्रवार को फुल्लीडुमर व सादपुर पंचायत के दर्जनों किसानों ने बीज वितरक दुकानदार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
फुल्लीडुमर. प्रखंड कृषि कार्यालय के समीप शुक्रवार को फुल्लीडुमर व सादपुर पंचायत के दर्जनों किसानों ने बीज वितरक दुकानदार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. किसान मो रिजवान, सत्यम कुमार, समरी देवी, गीता देवी, कौशल्या देवी, कर्मी देवी, रुकमणी देवी, अनीता देवी व रमनी देवी सहित अन्य किसानों ने बताया कि विभाग के नियमानुसार हम सभी किसानों ने पंजीकरण कराया और बीज के लिए ओटीपी भी आ गया. जब दुकानदार के पास चना का बीज लेने जाते हैं तो दुकानदार कहते कि चना का बीज खत्म हो गया है और मसूर का बीज लेने का दबाव बनाया जाता है. दुकानदार इस तरह की हरकत प्रत्येक वर्ष किसानों के साथ करते है. मामले की शिकायत करने के बाद भी विभाग के अधिकारी व किसान सलाहकार चुप्पी साधे हुए है. किसान सलाहकार के द्वारा किसानों को कहा जा रहा है कि अभी चना का बीज समाप्त हो गया है. बीज उपलब्ध होने के साथ किसानों को सूचना दे दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
