कृषि चौपाल में सरकारी योजनाओं से अवगत हुए किसान

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में कृषि जन चौपाल का आयोजन सदर प्रखंड क्षेत्र के बहेरा पंचायत अंतर्गत शिव मंदिर समीप आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित हुआ.

By SHUBHASH BAIDYA | November 21, 2025 5:56 PM

बांका. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में कृषि जन चौपाल का आयोजन सदर प्रखंड क्षेत्र के बहेरा पंचायत अंतर्गत शिव मंदिर समीप आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित हुआ. चौपाल का विधिवत शुभारंभ पंचायत के मुखिया ऋषिकांत साह ने किया. मौके पर उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी लेते हुए लाभ लेने की अपील की. साथ ही कहा कि सरकार किसानों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इसलिए हम सभी को जागरूक होकर इसका लाभ उठाना चाहिए. एटीएम कमलेश मौर्य ने रबी फसल को लेकर अनुदानित तौर पर बीज वितरण सहित अन्य कृषि से जुड़ी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. साथ ही इसके लाभ लेने के भी उपाय और प्रक्रिया की जानकारी दी. इसके अतिरिक्त इस चौपाल में फसल में लगने वाले रोग, कीट-व्याधि के संबंध में किसानों को जानकारी देते हुए इससे फसल की सुरक्षा और उचित उपचार को बताया. इस मौके पर किसान सलाहकार अविनाश कुमार, किसान महेश कापरी, योगेंद्र पंजियारा, सिकंदर कापरी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है