धान खेत में बकरी जाने का विरोध करने पर किसान के साथ मारपीट
धान खेत में बकरी जाने का विरोध करने पर किसान के साथ मारपीट
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के झखरा गांव में धान के काटे हुए फसल में बकरी जाने का विरोध करने पर वृद्ध किसान को ना कि सिर्फ गाली-गलौज किया, बल्कि उसके साथ लाठी डंटे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिससे वृद्ध किसान गिरजानंद चौधरी पिता स्व. मुक्ति चौधरी उम्र (70) मामूली रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार झखरा गांव के गिरजानंद चौधरी के द्वारा अपने खेत में धान की फसल को काटकर छोड़ दिये थे. जहां काटे हुए धान की फसल में गांव के ही अजीत कुमार झा उर्फ कमिश्नर झा पिता स्व. सहदेव झा की बकरी बार-बार खेत में जाकर धान खाते रहता था. जिस पर गिरजानंद चौधरी जब तिसरी बार बकरी जाने के बाद बोलने गये तो अजीत कुमार झा द्वारा मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी हालत में किसान थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन दिया. वहीं आरोपी अजीत कुमार झा ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
