गढ़ीकुर्मा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, सैकड़ों लोगों ने कराया आंखों का उपचार

गढ़ीकुर्मा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, सैकड़ों लोगों ने कराया आंखों का उपचार

By SHUBHASH BAIDYA | October 25, 2025 6:09 PM

छठ पर्व पर डॉ विकास पांडेय ने लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर, जरूरतमंदों को मिली दवा व परामर्श शभुगंज. गढ़ीकुर्मा गांव में शनिवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर गढ़ीकुर्मा निवासी और हरीशखा दृष्टि, भागलपुर के नेत्र चिकित्सक डॉ विकास कुमार पांडेय द्वारा आयोजित किया गया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा के शुभ अवसर पर उन्होंने अपने गांव और आसपास के लोगों के लिए यह सेवा शिविर लगाया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली. डॉ पांडेय अपनी चिकित्सा टीम के साथ सुबह से ही शिविर स्थल पर पहुंचे, जहां पहले से ही ग्रामीणों की लंबी कतार लगी हुई थी. उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच की व जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की. नेत्र जांच के दौरान मरीजों को आंखों की देखभाल, नियमित जांच व सही खानपान के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. चिकित्सक ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को समय पर आंखों की जांच नहीं हो पाती, जिससे छोटी-छोटी समस्याएं आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए वे हर वर्ष छठ पर्व के अवसर पर इस तरह का शिविर आयोजित करते हैं, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं घर के पास मिल सकें. स्थानीय ग्रामीणों ने डॉ विकास पांडेय और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि उनके इस पहल से गांव और आसपास के लोग लाभान्वित हो रहे हैं. शिविर में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व इसे जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है