शिविर में प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करें : डीडीसी
राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान 'प्रशासन गांव की ओर' के तहत शनिवार को प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
नारायणपुर पंचायत के विशेष शिविर का डीडीसी ने किया औचक निरीक्षण
बाराहाट. राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान ”प्रशासन गांव की ओर” के तहत शनिवार को प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त बांका स्वयं शिविर स्थल पर पहुंचे और शिविर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी उपेंद्र सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित किया जाय. कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के लगभग सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी विकास कुमार, सीडीपीओ सुशीला धौन, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.स्वास्थ्य और जनकल्याण पर विशेष फोकस
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम भी सक्रिय रही. डॉ दिनेश कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया. वहीं आइसीडीएस, मनरेगा, राशन-किरासन से संबंधित शिकायतों एवं नये आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की गयी.ग्रामीणों में दिखा उत्साह
प्रशासनिक अधिकारियों को अपने बीच पाकर नारायणपुर पंचायत के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया. ग्रामीणों ने राजस्व सुधार, आधार सुधार, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजनाओं से जुड़ी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रखीं. डीडीसी उपेंद्र सिंह ने विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की. इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉलों पर कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 12 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
हालांकि शिविर में बीपीआरओ, खाद आपूर्ति पदाधिकारी, पीएचईडी के जेई, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं सांख्यिकी पदाधिकारी की अनुपस्थिति भी सामने आयी, जिसे लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा रही. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
