जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन
प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर मैदान में जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.
फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर मैदान में जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जीविका के डीपीएम राकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंजली श्रेया, जदयू प्रखंड अध्यक्ष, प्रबंधक रजनीश कुमार, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र व स्कूल के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. रोजगार मेले में कुल 13 नियोजकों एवं प्रशिक्षण केंद्रों ने भाग लिया. विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 597 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एवं अंतिम चयन के लिए पंजीकरण किया गया, जबकि 137 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया गया. इस प्रकार कुल 730 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया. यह रोजगार मेला युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. हमें उम्मीद है कि इस मेले के माध्यम से कई युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड जीविका कार्यालय के सभी कर्मियों को सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
