पेंशनर समाज का हुआ चुनाव, वाल्मीकि सिंह बने सभापति

अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के रानीकित्ता गांव में प्रखंड के पेंशनर समाज संगठन की बैठक हुई. जिसमें नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | November 30, 2025 8:56 PM

अमरपुर. अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के रानीकित्ता गांव में प्रखंड के पेंशनर समाज संगठन की बैठक हुई. जिसमें नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता गोवर्धन सिंह ने की तथा पर्यवेक्षक के रूप में मटुकी दास मौजूद रहे. बैठक में सर्वसम्मति से जेठौर जमुआ गांव के वाल्मीकि सिंह को संगठन का सभापति मनोनीत किया गया. उपसभापति पद पर पुनेश्वर प्रसाद यादव एवं महेश पोद्दार तथा सचिव पद पर शंकर पासवान का मनोनयन किया गया. नरेश प्रसाद यादव एवं श्यामानंद शर्मा को संयुक्त सचिव तथा भवेश झा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. सदस्य के रूप में ब्रजेंद्र सिंह, कृत्यानंद चौधरी, उमाकांत चौधरी, श्याम रजक, कृष्ण मोहन साह, सियाराम सिंह, रामानंद चौधरी एवं परमानंद भट्ट का चयन किया गया. बैठक में प्रखंड के 30 सदस्यों ने भाग लिया. सभी लोगों ने नयी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है