अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध महिला घायल
कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर राधानगर हाट के निकट स्थित धोबनी मोड़ पर रविवार को अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध महिला जख्मी हो गयी
कटोरिया.
कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर राधानगर हाट के निकट स्थित धोबनी मोड़ पर रविवार को अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध महिला जख्मी हो गयी. तरगच्छा पंचायत अंतर्गत मोचनावरण गांव निवासी स्व जंगली यादव की जख्मी पत्नी महेश्वरी देवी (70वर्ष) को ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाॅ अमित महाजन ने जख्मी वृद्ध महिला का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश्वरी देवी राधानगर बाजार स्थित पीडीएस दुकान से खाद्यान्न का उठाव करके अपने पोता के साथ बाइक से घर लौट रही थी. धोबनी मोड़ पर सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी. महिला के पैर की हड्डी में गंभीर चोट लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
