ट्रेन से गिरकर जख्मी बुजुर्ग की हुई मौत, परिजनों में मातम
भागलपुर-हंसडीहा रेलवे ट्रैक पर कमराडोल के पास शनिवार की देर रात ट्रेन से गिरकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बौंसी थाना कॉलोनी निवासी जयकांत मंडल के रूप में की गयी.
बौंसी. भागलपुर-हंसडीहा रेलवे ट्रैक पर कमराडोल के पास शनिवार की देर रात ट्रेन से गिरकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बौंसी थाना कॉलोनी निवासी जयकांत मंडल के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग ट्रेन से आ रहा था. इसी क्रम में चलती ट्रेन से कमराडोल स्टेशन के समीप उतरने या चढ़ने के चक्कर में वह हादसे का शिकार हो गया. संतुलन बिगड़ने पर वह नीचे गिर पड़ा. गंभीर चोट लगने के कारण वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ था. तत्काल उन्हें इलाज के लिए झारखंड के पौड़याहाट अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. रविवार को शव घर पहुंचते ही घर का माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि पुत्र रवि मंडल, चंद्रशेखर, रोहित मंडल सहित अन्य का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी की मौत पूर्व में ही हो चुकी है. दो पुत्र दिल्ली में रहता है. जिसे घटना की सूचना दे दी गयी है. मालूम हो कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. रविवार को शव का अंतिम संस्कार पापहारिणी सरोवर के बगल स्थित मुक्तिधाम में कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद गणमान्य लोगों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल भी बुजुर्ग के घर पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
