सिंचाई व्यवस्था की समृद्धि के लिए विधायक ने किया प्रयास

कहा- जल्द ही धोरैया विधानसभा के किसानों की सिंचाई व्यवस्था हो जायेगी दुरुस्त

By SHUBHASH BAIDYA | December 4, 2025 7:45 PM

लघु सिंचाई सचिव से मिलकर धोरैया व रजौन प्रखंड में सिंचाई के लिए आवश्यक कार्य पर कराया ध्यान आकृष्ट

बांका. धोरैया के विधायक मनीष कुमार ने विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था की समृद्धि के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. रजौन व धोरैया प्रखंड में सिंचाई को सुलभ बनाने के लिए उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के मुख्य सचिव से भेंट की. इसके साथ ही इन दोनों प्रखंडों के साथ आसपास के क्षेत्रों में अपेक्षित व लंबित सिंचाई कार्यों पर ध्यान आकृष्ट कराया. विशेषकर दोनों प्रखंडों में विभिन्न चेकडैम निर्माण सहित नहर व पोखर का जीर्णोद्धार कार्य कराने को लेकर पत्र सौंपा. विभागीय मंत्री को भी पत्र सौंपकर सिंचाई से संबंधित कार्यों को जल्द पूर्ण कराने का अनुरोध किया. उन्होंने हरचंडी अंबहारा समीप कोलनी नदी में गढ़ी घाट के पास चेकडैम, बखड्डा गांव के पास खर्रा नदी में चेकडैम का निर्माण, लखना बांध, पुनसिया पोखर का जीर्णोद्धार, सिमरौंधा पोखर, कठचातर पोखर, तिलपुर में बड़ी पोखर भूतल पोखर, पनपीया, अनहो पोखर की सी़ढ़ी के जीर्णोद्धार कराने की बात कही. इसके साथ चौंग बांध, राजडांढ़ बांध, तेतरिया बांध, बबुरिया बांध, बेली बांध, मुरता बांध जीर्णोद्धार के साथ अन्य चेकडैम निर्माण पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. विधायक ने बताया कि उनके समक्ष ही सचिव ने समुचित कार्रवाई के लिए अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को निर्देशित किया. विधायक ने बताया कि जल्द ही धोरैया विधानसभा के किसानों की सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी. विधानसभा क्षेत्र में सड़क की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही. कहा कि जनता ने उन्हें जो दायित्व दिया है, उसके निर्वहन के लिए वे सतत प्रयासरत रहेंगे. धोरैया विधानसभा कृषि प्रधान है. इसीलिए यहां सिंचाई और मार्ग को मजबूत करना बेहद जरूरी है. जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह ने बताया कि धोरैया विधानसभा के सिंचाई व्यवस्था बहाली को लेकर विधायक लगातार प्रयासरत रहे हैं. इसके परिणाम स्वरूप ही बरौनी गांव के समीप कटारिया नदी पर 35 करोड़ की लागत से चेक डेम का टेंडर हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है