डीएसपी ने रजौन व नवादा बाजार सहायक थाना का किया निरीक्षण

डीएसपी ने रजौन व नवादा बाजार सहायक थाना का किया निरीक्षण

By SHUBHASH BAIDYA | November 29, 2025 8:32 PM

बांका/रजौन. बौंसी के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने शनिवार को रजौन व नवादा बाजार थाना पहुंचकर थाना का निरीक्षण किया. रजौन थाना क्षेत्र के घुटिया गांव में गोलीबारी कांड का पर्यवेक्षण करते हुए रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसडीपीओ ने गुंडा पंजी, गिरफ्तारी पंजी, स्टेशन डायरी, फरारी पंजी सहित अन्य अभिलेखों की जांच की और पुलिसकर्मियों को सभी अभिलेख अद्यतन रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर वाइज गश्ती की व्यवस्था बनायी जाय. ठंड का मौसम शुरू होने के कारण रात्रि गश्ती व पैदल पेट्रोलिंग को तेज करने का भी निर्देश दिया गया. सीमावर्ती इलाका होने के कारण एसडीपीओ ने शराब तस्करी और अवैध शराब कारोबार पर विशेष निगरानी रखने को कहा. साथ ही अपराध में संलिप्त दागियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत एसडीपीओ ने नवादा बाजार क्षेत्र में निर्माणाधीन नये थाना भवन का अवलोकन किया. भवन परिसर में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के साथ उन्होंने पौधारोपण भी किया. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, एसआई शंकर शर्मा, कमलेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है