चाय के दुकान में चल रहा नशे का कारोबार, कार्रवाई की मांग

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के छतहार गांव में सार्वजनिक स्थल ट्रांसफार्मर के नीचे चल रही चाय की गुमटी के पास सुबह से देर रात तक नशे का कारोबार चलता है.

By SHUBHASH BAIDYA | November 22, 2025 8:15 PM

असामाजिक तत्वों के जमावड़े से स्कूली छात्र-छात्राएं व अन्य हो रहे परेशान

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के छतहार गांव में सार्वजनिक स्थल ट्रांसफार्मर के नीचे चल रही चाय की गुमटी के पास सुबह से देर रात तक नशे का कारोबार चलता है. जिसके कारण असामाजिक तत्वों का सुबह से लेकर देर रात तक जमावड़ा लगा रहता है. खासकर स्कूल जाने-आने वाले छात्र-छात्राओं और बाजार जाने वाली महिलाओं को इसी जगह वाहन के लिए इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में यहां पर जमे रहने वाले असामाजिक तत्व नशे में धुत होकर लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां कसते रहते हैं, जिसके कारण छात्र-छात्राओं से लेकर महिलाएं तक असहज महसूस करती हैं. शिकायत के बाद जब गांव के ही रत्नेश कुमार झा पिता सीताराम झा के द्वारा उसे चाय-पान की दुकान पर असामाजिक तत्वों के अड्डा और नशा खोरी करने से मना किया, तो गांव के ही युवक छोटू कुमार तांती पिता बंगट तांती रत्नेश कुमार झा को उल्टे ही गाली-गलौज करते हुए तरह-तरह की धमकी देने लगा. इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर लिखित रूप से घटना की सारी जानकारी पुलिस को देते हुए नशे के अड्डे को बंद कराने और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि शिकायतों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है