डाॅ नैंसी ने आयुष चिकित्सक के रूप में दिया योगदान

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ने अस्पताल किया है आवंटित

By SHUBHASH BAIDYA | December 18, 2025 6:55 PM

बांका. मेनस्ट्रीम आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक) के रूप में डाॅ नैंसी कुमारी ने धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनकुंड एपीएससी में योगदान दिया है. हाल ही में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा उनको यह अस्पताल आवंटित किया गया था. वे होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जुड़ी हुई हैं. इस क्षेत्र में इनका अनुभव भी काफी पुराना है. उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा समय के साथ और भी अधिक जरूरी होती जा रही है. इस चिकित्सा पद्धति से कई असाध्य बीमारियां भी दूर होती हैं. उन्हें खुशी है कि बांका में अपना योगदान दिया है. वे यहां सेवा भाव के साथ काम करने आयी हैं. उम्मीद है कि क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे. ज्ञात हो कि डाॅ नैंसी कुमारी फुल्लीडुमर के सीओ रहे सतीश कुमार की पुत्री हैं. सतीश कुमार जब फुल्लीडुमर में पदस्थापित थे, तब डाॅ नैंसी अपने पिता के साथ भितिया निरपाडीह आदिवासी गांव में जाकर गठिया, वात सहित अन्य बीमारियों का इलाज करती थीं. इसका काफी अच्छा लाभ ग्रामीणों को मिला था. डाॅ नैंसी मूल रूप से भागलपुर नाथनगर की रहने वाली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है