धूमधाम से मनाया गया सूर्य आराधना का पर्व डोरा

जिलेभर में भगवान सूर्य की आराधना का पर्व डोरा रविवार को धूमधाम से मनाया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | November 30, 2025 9:10 PM

बांका. जिलेभर में भगवान सूर्य की आराधना का पर्व डोरा रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान घर-परिवार की समृद्धि और पति-पुत्र के दीर्घायु की कामना को लेकर होने वाले लोक आस्था का महापर्व डोरा शहर से लेकर विभिन्न गांव की महिलाएं बड़े ही श्रद्धा, भक्ति भावना और नियम के अनुसार की. इसके साथ पंडित व वृद्ध महिला के द्वारा कही गयी डोरा पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा भी महिला व्रती सहित अन्य ने सुनी. इस संबंध में विजयनगर मोहल्ला निवासी 84 वर्षीय वृद्ध अहिल्या देवी ने बताया कि अगहन मास में डोरा को बंधा आगामी छह माह के लिए इसकी शुरुआत की गयी. आगामी वैशाष माह से डोरा खोलकर इसका समापन किया जायेगा. इस अवधि के दौरान पड़ने वाले प्रत्येक रविवार को व्रती उपवास में रहकर कथा सुनेगी. आगे उन्होंने कहा कि यह पर्व घर-परिवार की समृद्धि और पति-पुत्र के दीर्घायु की कामना को लेकर किया जाता है. इस मौके पर बड़ी संख्या में आस-पास की महिला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है