डीएम ने जागरूकता रथ व नुक्कड़ नाटक की टीम को किया रवाना
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से विशेष गहन पुनरीक्षण जागरूक रथ व नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
बांका. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से विशेष गहन पुनरीक्षण जागरूक रथ व नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने बताया कि यह जागरूकता रथ व नुक्कड़ नाटक की टीम जिले के सभी प्रखंडों में आगामी 15 अगस्त तक मतदाताओं को जागरूक करेगी. जिसके तहत प्रारूप मतदाता सूची में यदि कोई त्रुटि हो या किसी नागरिक का नाम छूट गया हो, तो वे एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा एवं आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसको लेकर सभी प्रखड़ों में कैंप लगाकर मिशन मोड में काम किया जा रहा है. जिससे दावा, आपत्तियों का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निपटारा सुनिश्चित किया जा सके.
नाम जुड़वाने, सुधार या विलोपन के लिए अलग-अलग प्रक्रिया
कैंप में कार्यालय कर्मी के द्वारा आवेदन प्राप्त कर उसकी पावती दी जाती है. गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत नाम जुड़वाने, सुधार या विलोपन के लिए अलग-अलग प्रक्रिया है. जिसके तहत यदि नाम है पर जानकारी गलत है. तो फॉर्म 8 भरकर सुधार करवा सकते हैं. यदि दस्तावेज अभी तक नहीं दिये हैं, तो बीएलओ को उपलब्ध करायें. यदि नाम सूची में नहीं है. तो फॉर्म 6 भरें, साथ में आवश्यक घोषणा पत्र और दस्तावेज जमा करें. विलोपन के लिए 7, स्थानांतरण, सुधार, पीडब्लूडी निर्वाचक चिह्नित करने या ईपिक बदलने के लिए फॉर्म 8 भरना होगा. यदि एक जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है या एक अक्टूबर 2025 तक कर लेंगे. तो फॉर्म 6 के साथ घोषणा पत्र दें और नाम जुड़वाएं. यह फॉर्म भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइटों पर उपलब्ध है. साथ ही इसीआई नेट एप व बीएलओ के पास भी ये फॉर्म उपलब्ध है. जिसमें ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट voters.eci.gov.in है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
