डीएम ने खनिज जागरुकता रथ को समाहरणालय से किया रवाना

डीएम नवदीप शुक्ला समाहरणालय परिसर मंगलवार को प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना व डीएमएफ ट्रस्ट बांका जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By SHUBHASH BAIDYA | September 16, 2025 8:09 PM

बांका. डीएम नवदीप शुक्ला समाहरणालय परिसर मंगलवार को प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना व डीएमएफ ट्रस्ट बांका जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर जाकर डीएमएफ ट्रस्ट फंड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आमजनों को उपलब्ध करायेगा. बताया गया कि प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना 16 सितंबर 2015 से शुरू है. योजना का मुख्य उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना, पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करना तथा स्वास्थ्य एवं सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर खनन के प्रतिकूल प्रभावों को कम करना है. डीएमएफ ट्रस्ट फंड के अंतर्गत जिला के खनन प्रभावित क्षेत्रों में अबतक कुल 22 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी है. लगभग सात करोड़ 93 लाख रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है. योजनाओं में 221 आंगनवाड़ी केन्द्रों व 47 विद्यालयों का मरम्मतीकरण, आरएमके ग्राउण्ड इंडोर स्टेडियम का मरम्मती, कनार्ट रोड का निर्माण तथा सदर अस्पताल में दो एम्बुलेंस की व्यवस्था जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है