जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताः न जीत अंतिम होती है न हार अंतिम होती है: डीएम

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताः न जीत अंतिम होती है न हार अंतिम होती है: डीएम

By SHUBHASH BAIDYA | August 10, 2025 9:52 PM

चार दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल का विधिवत शुभारंभ बांका. जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल का विधिवत शुभारं डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर रविवार को किया. 10 से 13 अगस्त तक लगातार चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान मे एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी,वॉलीबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रो सहित अन्य विद्याओं का जिला स्तरीय खेल आयोजित किये जायेंगे. डीएम ने मौके पर कहा कि पुराने जमाने की लोकोक्ति से इतर आज खेल प्रोफेशन के रुप में स्थापित हो गया है. इस क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ सकते हैं. यह आपको शारीरिक और मानसिक रुप से भी बेहतर बनाता है. उन्होंने प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाने के लिए कहा कि यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता है. निश्चित रुप से सभी जीत नहीं पाएंगे और इसमें कई हार भी जाएंगे. लेकिन, यह मानकर चलना है कि इस विद्या में न जीत अंतिम होती है और न हार अंतिम होती है. दोनों ही अवस्था में और बेहतर करते हुए आगे बढ़ना है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि खेल क्षेत्र में सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित है. आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. सभी प्रतिभागी अपना शतप्रतिशत योगदान दें. उन्हें आशा है कि आप लोग जिला से लेकर राज्य स्तर में अपने प्रखंड और जिला का नाम रोशन करेंगे. साथ ही आगे नेशनल और इंटरनेशल क्षेत्र में भी कामयाब होंगे. हरिमोहरा उच्च विद्यालय की छात्राओं ने सभी अतिथियों का बैंड, आदिवासी नृत्य व स्वागत गान गाकर स्वागत किया. मंच का संचालन वरीय शिक्षक कुंदन बिहारी ने किया. इस मौके पर शारीरिक शिक्षा अधीक्षक सत्येंद्र त्रिपाठी, एसडीओ राजकुमार, शिक्षक चंदन चौधरी सहित अन्य मौजूद थे. सभी तीन स्थान प्राप्त करने वाले टीम को नकद पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा. निर्णायक की भूमिका प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार, राम कुमार, मोनू रंजन, हरीश गांगुली सहित अन्य ने निभायी.

प्रतियोगिता का परिणाम अंडर 14

60 मीटर दौड़ प्रथम – मनीषा कुमारी-शम्भूगंज द्वितीय -शाक्षी कुमारी-फुल्लिडुमार तृतीय -डॉली-अमरपुर200मीटर दौड़ प्रथम – कोमल कुमारी-रजौन द्वितीय राखी कुमारी-बांका तृतीय -नेहा -बारहाट

लंबी कूद

प्रथम – वंदना कुमारी-बेलहर द्वितीय -पल्लवी -बारहाट तृतीय काजल- रजौन

क्रिकेट बॉल थ्रो

प्रथम- मोनी-बांका द्वितीय-डेजी कुमारी- रजौन

तृतीय -अन्नू -अमरपुर

प्रतियोगिता का परिणाम अंडर 16

100 मीटर दौड़ प्रथम – सोनम कुमारी-शम्भूगंज द्वितीय -साधना कुमारी-बांका तृतीय – रिंकू -बेलहर800मीटर दौड प्रथम – रिया कुमारी-शम्भूगंज द्वितीय -अंशु कुमारी-रजौन तृतीय -सोनम -काटोरियालंबी कूद प्रथम – स्नेहा कुमारी-बौसी द्वितीय -संगम -बारहाट तृतीय रूचि – शंभुगंजक्रिकेट बॉल थ्रो प्रथम – खुशबू खातून -बांका द्वितीय -रूपा कुमारी-बारहाट तृतीय -रौशनी -शम्भूगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है