वंदे भारत पर पथराव मामले में खुलासा, कम उम्र के बच्चों की हरकत निकली वजह
भागलपुर-दुमका रेलखंड पर सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव मामले में जांच के बाद नई जानकारी सामने आई है
पंजवारा. भागलपुर-दुमका रेलखंड पर सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव मामले में जांच के बाद नई जानकारी सामने आई है. रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह घटना असामाजिक तत्वों की नहीं, बल्कि ट्रैक किनारे खेल रहे कम उम्र के बच्चों की हरकत थी. राहत की बात यह रही कि ट्रेन को कोई क्षति नहीं पहुंची और यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये. बाराहाट के स्टेशन मास्टर चंद्र मोहन पंडित ने बताया कि कम उम्र के बच्चों द्वारा पथराव किया गया है. जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी. मालदा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लगातार मवेशी दुर्घटना (CRO), मानव दुर्घटना (HRO), अलार्म चेन खींचना (ACP) तथा ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं की रोकथाम के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं. रेलवे अधिकारियों ने अपील किया है कि स्थानीय लोग अपने बच्चों को ट्रैक के आसपास खेलने से रोकें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. वहीं, यात्रियों ने भी उम्मीद जताई है कि रेलवे की ओर से की जा रही निगरानी से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
