चोरी हुये ट्रैक्टर को धोरैया पुलिस ने रजौन के अमदाहा से किया बरामद
चोरी हुये ट्रैक्टर को धोरैया पुलिस ने रजौन के अमदाहा से किया बरामद
पुलिसिया दबिश के कारण ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये चोर धोरैया. चांदनी चौक धोरैया से गत शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गयी ट्रैक्टर को धोरैया पुलिस ने सोमवार को रजौन थाना क्षेत्र के अमदाहा गांव के समीप से बरामद कर लिया. इसको लेकर चांदनी चौक धोरैया निवासी ट्रैक्टर मालिक मनोज भगत के आवेदन पर रविवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले के उद्भेदन में लगे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ट्रैक्टर को बरामद करने में सफल रहे. पुलिसिया दबिश के कारण चोर ट्रैक्टर को रजौन के अमदाहा गांव के समीप छोड़ कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर को बरामद कर धोरैया थाना परिसर में रखा गया है. पुलिस अपने सुक्ष्म अनुसंधान के जरिए चोर गिरोह के गिरेबान तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही ऐसे चोर गिरोह के सदस्य सलाखों के पीछे होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
