धनकुंड पुलिस ने चोरी की बाइक को अमरपुर से किया बरामद
धनकुंड थाना क्षेत्र के मकैता गांव से गत दो सितंबर को चोरी हुई बुलेट बाइक को धनकुंड पुलिस ने अमरपुर पुलिस के सहयोग से धर्मपुर हाट के पास से बरामद कर लिया.
कट्टा के साथ चोर धराया धोरैया. धनकुंड थाना क्षेत्र के मकैता गांव से गत दो सितंबर को चोरी हुई बुलेट बाइक को धनकुंड पुलिस ने अमरपुर पुलिस के सहयोग से धर्मपुर हाट के पास से बरामद कर लिया. जानकारी देते धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि मकैता निवासी नंदकिशोर कुमार की बुलेट बाइक उसके घर के सामने से चोरी हो गयी थी. इसे लेकर धनकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बुलेट की चोरी के बाद उक्त चोर द्वारा भागलपुर में बुलेट बाइक की सर्विसिंग कराई गयी. जिसका मैसेज मोबाइल पर आने के बाद बाइक के मालिक द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गयी. इसके उपरांत वे भागलपुर सर्विस सेंटर पहुंचे जहां छानबीन में पाया गया की सर्विस सेंटर के बिल में उक्त चोर द्वारा अपना मोबाइल नंबर भी दिया गया था. इस आलोक में उक्त नंबर की कुंडली खंगाली गयी. इसके बाद धनकुंड थानाध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना अमरपुर थाना प्रभारी को दी गयी. सूचना के आलोक में दोनों थाना की पुलिस ने धर्मपुर हाट के पास से बाइक चोर अमरपुर थाना क्षेत्र के सादपुर गांव निवासी कुश कुमार को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
