धनकुंड पुलिस ने शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को किया गिरफ्तार

धनकुंड पुलिस ने शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को किया गिरफ्तार

By SHUBHASH BAIDYA | August 25, 2025 9:59 PM

धोरैया. धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर 15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि धनकुंड थाना अंतर्गत सैनचक गिरगिटिया पुल के समीप से एक बाइक पर सवार सैनचक निवासी सुशील दास को 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है