जब भी मां बुलाती हैं, उनकी शरण में पहुंच जाता हूं : सम्राट चौधरी

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नवनिर्वाचित उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी दो दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र तारापुर पहुंचे थे.

By SHUBHASH BAIDYA | November 24, 2025 8:35 PM

डिप्टी सीएम ने तेलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर टेका माथा

पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

शंभुगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नवनिर्वाचित उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी दो दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र तारापुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सोमवार को बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिवंशपुर तेलडीहा दुर्गा मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हुए राज्य और देश की सुख समृद्धि की कामना की. जानकारी के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उप मुख्यमंत्री आशीर्वाद यात्रा के क्रम में दो दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र तारापुर पहुंचे थे. इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिवंशपुर तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर पहुंचने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचने के साथ ही बांका जिले के पुलिस जवानों के द्वारा मंदिर परिसर में ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र एवं फूल माला देकर भव्य स्वागत किया. ग्रामीणों ने भी फूलमाला पहनाकर और बुके देकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का स्वागत किया. वहीं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तेलडीहा दुर्गा मंदिर के गर्भगृह में ले जाकर मंदिर के पंडित श्याम आचार्य जी के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करायी गयी.

वहीं डिप्टी सीएम ने मां भगवती की पूजा-अर्चना कर राज्य और देश में सुख समृद्धि और शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि मां भवानी के आर्शीवाद से जन सेवा की राह पर कदम बढ़ा रहे हैं. जब भी मां बुलाती हैं, उनकी शरण में पहुंच जाते हैं. उप मुख्यमंत्री दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों से बातचीत करते हुए मंदिर के विकास के संबंध में पूछा. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर तेलडीहा दुर्गा मंदिर परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इस मौके पर बांका के डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, थानाध्यक्ष बबलू कुमार, बीडीओ नीतीश कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी वहां मौजूद थे. तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचने पर पूर्व मुखिया मनोज मिश्रा, शंभुनाथ दास, शंकर दास, मदन घोष, ललन दास, कमल दास, शेखर दास, दुर्गा घोष, सोनू दास, शशांक घोष, सोनू, बिट्टू, कृष्ण चौधरी आदि ने भी डिप्टी सीएम का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है