मकान के ऊपर से गुजरे विद्युत तार को हटाने की मांग

मकान के ऊपर से गुजरे विद्युत तार हटाने एवं घर के पास लगे ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग को लेकर सदर थाने में आवेदन दिया है.

By SHUBHASH BAIDYA | August 24, 2025 6:49 PM

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी कोझी पंचायत मुख्य बाजार गोंडा निवासी विष्णु देव यादव ने अपने मकान के ऊपर से गुजरे विद्युत तार हटाने एवं घर के पास लगे ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग को लेकर सदर थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि मामले को लेकर विद्युत आपूर्ति विभाग फुल्लीडुमर को कई बार आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी, लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है. मामले को लेकर विभाग के जेई अभिषेक कुमार पासवान ने अमरपुर विद्युत आपूर्ति विभाग से संपर्क करने को कहा. पीड़ित ने आगे बताया कि विभाग के एसडीओ से मिले. जेई ने विद्युत तार हटाने के लिए प्राक्कलन खर्च 50 हजार रुपये की मांग की. उधर आवेदन मिलने पर बांका पुलिस के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें पीड़ित का पक्ष सही पाया. वहीं बेलहर विधायक मनोज यादव ने भी पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुशंसा करते हुए विभाग से मामले में पहल करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है