अमरपुर में मुखिया व उनके पुत्र पर जानलेवा हमला, कट्टा व कारतुस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

अमरपुर में मुखिया व उनके पुत्र पर जानलेवा हमला,

By SHUBHASH BAIDYA | August 26, 2025 8:48 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के पर इंगलिशमोड़ चौक के समीप मंगलवार की शाम अपराधियों ने कट्टा व धारदार चाकू से हमला कर विशनपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार उर्फ शंकर सिंह व उनके पुत्र हिमांशु उर्फ छोटू सिंह को जख्मी कर दिया. हालांकि मुखिया व उनके पुत्र पर हमला होता देख चौंक पर मौजूद स्थानीय लोग दौड़ कर आये और फरार हो रहे दो अपराधी को देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व धारदार एक चाकू तथा मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया. जबकि तीन अपराधी मौके पर से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही दारोगा मुकेश कुमार व बबलु कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़े गये दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जख्मी मुखिया व उनके पुत्र को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉ ज्योति भारती के द्वारा जख्मी मुखिया व उनके पुत्र का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं पकड़ाये गये अपराधियों में थाना क्षेत्र के खंजरपुर गांव निवासी शंभु मांझी का पुत्र पांडव कुमार व जनकपुर गांव निवासी वकील यादव का पुत्र रिपु कुमार है. जख्मी मुखिया ने बताया कि मंगलवार की संध्या वह अपने पुत्र हिमांशु के साथ स्कार्पियो से अपने घर कठैल से इंगलिशमोड़ चौंक पर आया था. तभी दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने उनकी वाहन को घेर लिया. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक अपराधी उनके पुत्र को लात घुंसे से पीटने लगे. पुत्र का बीच-बचाव करने पर दो अपराधी अपने कमर से कट्टा निकाल कर तथा चाकू से उनपर हमला करने लगा. इसी दौरान कुछ ग्रामीण शोर मचाते हुए अपराधियों को पकड़ने दौड़ गये तो सभी अपराधी भागने लगे. लेकिन ग्रामीणों ने दो अपराधी को खदेड़ कर कट्टा, तीन जिंदा कारतुस व एक चाकू के साथ पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि दो अपराधी को कट्टा, तीन जिंदा कारतुस, एक चाकू व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलवक्त जख्मी के द्वारा थाना में कोई आवेदन नही दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है