वृद्ध महिला ने सीएसपी संचालक पर लगाया तीन हजार रुपये गबन करने का आरोप, थाने में शिकायत

बाजार स्थित सीएसपी संचालक पर वृद्ध महिला ने तीन हजार रुपये गबन कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं.

By SHUBHASH BAIDYA | October 24, 2025 9:36 PM

शंभुगंज. बाजार स्थित सीएसपी संचालक पर वृद्ध महिला ने तीन हजार रुपये गबन कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. जानकारी के अनुसार, शंभुगंज थाना क्षेत्र के सीमानामढ़ी गांव के चिंता देवी पति स्व गोवर्धन तांती ने शंभुगंज बाजार स्थित यूको बैंक के बचत खाता से 3000 की निकासी कर वे शंभुगंज बाजार के ही स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में खोले गये बचत खाता में पैसा जमा करने के लिये दिया था, लेकिन ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने पैसा को जमा नहीं किया. जब वृद्ध महिला रंजू देवी सीएसपी संचालक से इसकी शिकायत करने गयी तो उल्टे भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा. घटना के बाद पीड़ित वृद्ध महिला चिंता देवी ने थाना पहुंचकर शुक्रवार को ही घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए सीएसपी संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगायी हैं. वहीं वृद्धा की शिकायत पर पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है