profilePicture

महामृत्युंजय जाप के समापन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महामृत्युंजय जाप के समापन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | May 24, 2025 9:37 PM
an image

जयपुर.

जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया मोड़ पर स्थित श्रीश्री 108 बाबा अमरनाथ शिव मंदिर में क्षेत्र के ईनारावरण गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र ऋषि कुमार सिंह द्वारा पांच दिवसीय महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान के समापन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही. पूजन कार्यक्रम में पांच पंडित शामिल हुए. जिसमें पटना व गिरिडीह के भी पंडित शामिल थे. पंडितों द्वारा महामृत्युंजय जाप पूरी करने के बाद शनिवार को समापन के द्वारा शिवलिंग पर विशेष पूजा, अभिषेक व आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर मंदिर के पुजारी डेगलाल बाबा, सहयोगी युगल किशोर यादव, पंडित रविंद्र मिश्रा, संतोष मिश्रा, गौरव कुमार मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा व सूरज मिश्रा सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version