बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी नेताओं ने दी बधाई
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुटुंबा विधायक को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर पार्टी के जननेता राहुल गांधी के द्वारा बार बार कहे गये वक्तव्य जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी का प्रत्यक्ष उदाहरण दे दिया है.
बांका. औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा के विधायक राजेश कुमार को बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी में हर्ष का माहौल व्याप्त है. पार्टी के जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह, वरीय नेता महेश्वरी यादव, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, संजय झा, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, महेश मिश्रा, अल्पी दास, जिला महासचिव मनीष घोष, इंदु देवी, सुबोध मिश्र, युवा जिलाध्यक्ष राजिव रंजन आदि ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, सोनिया गांधी व राहुल गांधी का साधुवाद किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुटुंबा विधायक को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर पार्टी के जननेता राहुल गांधी के द्वारा बार बार कहे गये वक्तव्य जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी का प्रत्यक्ष उदाहरण दे दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दलित समुदाय से आते हैं और अब बिहार प्रदेश अध्यक्ष भी दलित समुदाय से ही नियुक्त किया गया है. पार्टी दलितों, पिछड़ों, किसानों व गरीबों की मुखर आवाज शुरू से रही है. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी संगठन को और मजबुती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
