जदयू प्रत्याशी की जीत पर एक-दूसरे को दी बधाई

बेलहर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी मनोज यादव की जीत पर एनडीए समर्थकों ने एक-दूसरे को बधाई दी.

By SHUBHASH BAIDYA | November 14, 2025 9:31 PM

फुल्लीडुमर. बेलहर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी मनोज यादव की जीत पर एनडीए समर्थकों ने एक-दूसरे को बधाई दी. एनडीए के प्रत्याशी ने अपने विपक्षी महागठबंधन से राजद प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन को लगभग 37 हजार 206 वोट से पराजित करते हुए जीत हासिल की. जीत की खुशी में एनडीए कार्यकर्ता के द्वारा पटाखा फोड़ कर जीत की बधाई दी. बधाई देने वालों में फुल्लीडुमर प्रखंड के प्रमुख गौतम प्रकाश, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री सदस्य कुणाल भगत, पंचायत जदयू अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव सुधीर कुमार सिंह, प्रीतम कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि पंचायत सादपूर मृत्युंजय कुमार सिंह, जदयू नेता संजय मंडल, सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, वार्ड सदस्य कुमार निरज, संजय मांझी, फुल्लीडुमर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अनुजानंद अनुज, प्रखंड जदयू के अध्यक्ष विवेकानंद तांती, जगत भारती, अरविंद सिंह, राम चंद्र सिंह, निर्मल सिंह, रतीदेव भारती, विरेंद्र यादव पूर्व मुखिया, राम रंजन सिंह, कामेश्वर साह, इसके अलावे भी दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं ने भी मनोज यादव की जीत पर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है