नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम का जिला सम्मेलन आयोजित
आरए इंटर कॉलेज शंभुगंज परिसर में रविवार को नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला सम्मेलन सह पेंशन संघर्ष महारैली समर्थन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के आरए इंटर कॉलेज शंभुगंज परिसर में रविवार को नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला सम्मेलन सह पेंशन संघर्ष महारैली समर्थन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता बांका जिला इकाई के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश इकाई के मुख्य सोसल मीडिया प्रभारी सुनील प्रसाद गुप्ता, ब्रजराज चौधरी, अविनाश कुमार, राकेश कुमार अम्बष्ट, बंधु प्रसाद यादव थे. कार्यक्रम में 14 सितंबर 2025 को पटना में होने वाले महारैली पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही प्रदेश इकाई के आह्वान पर एक सितंबर को ब्लैक-डे मनाने, पांच सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना सह उपवास कार्यक्रम तथा 12 सितंबर को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालने सहित अन्य कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गयी. इस मौके पर नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव हरिनंदन कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, अशर्फी मंडल, अरुण कुमार, राकश कुमार (कैथा) सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
