मेले से पूर्व सभी जरूरी तैयारियों को समय पर करें पूर्ण : डीएम

समाहरणालय सभागार में साेमवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में मंदार महोत्सव 2026 की तैयारी व विधि-व्यवस्था के निमित्त समीक्षा बैठक हुई

By SHUBHASH BAIDYA | December 22, 2025 7:08 PM

मंदार महोत्सव के दौरान डीएम ने अलावा व गर्म पानी की व्यवस्था का दिया निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में मंदार महोत्सव की समीक्षा बैठक

बांका.

समाहरणालय सभागार में साेमवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में मंदार महोत्सव 2026 की तैयारी व विधि-व्यवस्था के निमित्त समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से मेला अवधि में पेयजल व्यवस्था, शौचालय व चेंजिंग रूम की उपलब्धता की जानकारी ली गयी. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मेले से पूर्व सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. नगर पंचायत बौंसी के कार्यपालक पदाधिकारी मेला मेंअस्थायी चेंजिंग रूम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. यातायात व पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बांका एसडीओ व जिला परिवहन पदाधिकारी को मेला क्षेत्र में सुगम यातायात व पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. जिला पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मेले के लिए कलाकारों का चयन समय करें. डीएम ने मेला अवधि में अलाव व गर्म पानी की भी व्यवस्था करने पर बल दिया. उन्होंने नियमित शौचालय व परिसर की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को मेला परिसर व मंदार पापहरणी परिसर में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने, खुले या क्षतिग्रस्त तारों को दुरुस्त करने व ट्रांसफार्मरों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है