मुर्गा को जहर देकर मारने की शिकायत
मुर्गा को जहर देकर मारने की शिकायत
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर बसबिट्टा गांव में जहर देकर 10 मुर्गा को मार देने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की गयी है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के प्रभाष कुमार सिंह पिता स्व. महेश सिंह गांव में मुर्गा का बिजनेस किया करता हैं. पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को मुर्गा को अनाज के दाने में जहर देकर घर के बगल में छिट दिया था. जब मुर्गा वह दाना खाया तो 10 मुर्गा मर गया. पीड़िता प्रभास कुमार सिंह ने बताया कि पुर्व से गांव के विजय कुमार सहित उनके परिजनों से विवाद चल रहा है. उन्हीं लोगों द्वारा मेरे मुर्गा को जहर देकर मारा गया है. पीड़ित प्रभाष कुमार सिंह मरे हुए मुर्गा लेकर थाना पहुंचे और विजय कुमार सहित दो लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की. वहीं आरोपी विजय कुमार सहित अन्य ने अपने उपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद हैं. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
