जदयू प्रत्याशी जयंत राज की जीत के जश्न में उड़ाया रंग अबीर
अमरपुर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी जयंत राज के जीत की खुशी में शंभुगंज बाजार में कार्यकर्ताओं ने रंग अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया.
लड्डू व रसगुल्ला बांटकर किया खुशी का इजहार
शंभुगंज. अमरपुर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी जयंत राज के जीत की खुशी में शंभुगंज बाजार में कार्यकर्ताओं ने रंग अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान जीत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद भाजपा और जदयू, लोजपा कार्यकर्ताओं की शंभुगंज बाजार में गहमा-गहमी शुरू हो गयी. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने कहीं मिठाई बांटकर तो कहीं रसगुल्ला बांटकर खुशी का इजहार किया. खुशी व्यक्त करने वालों में प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष दिनेश मंडल, जदयू के वरीय कार्यकर्ता अनिल कुमार, गौरव कुमार, रूपेश सिंह, राधे पासवान, मनीष कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल रहे. वहीं अमरपुर विधानसभा सीट पर जदयू प्रत्याशी जयंत राज के प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने पर जिला जदयू अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू नेता नवल किशोर राम, भाजपा मंडल पूर्वी अध्यक्ष आभाष कुशवाहा, भाजपा मंडल पश्चिमी अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, ब्रह्मा प्रकाश सिंह सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नव निर्वाचित विधायक जयंत राज के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी. वहीं शंभुगंज में जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश मंडल के द्वारा रसगुल्ला बांटा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
