ट्रक व ट्रैक्टर ट्रेलर में टक्कर, चालक व उप चालक हुआ जख्मी
ट्रक व ट्रैक्टर ट्रेलर में टक्कर, चालक व उप चालक हुआ जख्मी
बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकामोड़ के समीप ट्रक मोड़ने के दौरान एक ट्रेलर से टकरा गया. जिसमें चालक व उप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार चालक गिरिडीह निवासी मोहम्मद इस्लाम अंसारी व उप चालक मोहम्मद शमीम ट्रक को ढाकामोड़ के समीप मोड़ रहा था. इसी दौरान एक ट्रेलर से ट्रक टकरा गया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उपचालक मोहम्मद शमीम की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. कूड़ा उठाने वाला ठेला चोरी बांका. सदर थाना क्षेत्र के ककवारा पंचायत अंतर्गत पोखरिया गांव से कूड़ा उठाने वाला ठेला की चोरी हो गयी. मामले को लेकर सफाई कर्मी पोखरिया निवासी शास्त्री पंडित ने सदर थाना में आवेदन दिया. आवेदन में बताया कि वह जमुआ पंचायत के वार्ड नंबर 10 में ठेला से कूड़ा उठाने का काम करता है और रोजाना ठेला को अपने दरवाजे के बाहर खड़ा कर देता है. वहीं जब वह सुबह उठा तो ठेला वहां पर नहीं था. काफी खोजबीन किया लेकिन ठेला का पता नहीं चल सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
