डीआरएम की अगुवाई में बाराहाट स्टेशन पर चला स्वच्छता व पौधरोपण अभियान

‘स्वच्छता अभियान 2025’ के तहत मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता की अगुवाई में पौधरोपण और स्वच्छता से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित की गयी.

By GOURAV KASHYAP | August 9, 2025 6:47 PM

पंजवारा. पूर्वी रेलवे के मालदा मंडल द्वारा शनिवार को ‘स्वच्छता अभियान 2025’ के तहत मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता की अगुवाई में पौधरोपण और स्वच्छता से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित की गयी. बाराहाट स्टेशन परिसर में डीआरएम ने पहला पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरुआत की. इसके बाद मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधे लगाये, जिससे स्टेशन परिसर की हरियाली और यात्रियों व स्थानीय निवासियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश गया. डीआरएम में स्टेशन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये. बातचीत के दौरान यात्रियों एवं स्थानीय लोगों ने स्टेशन पर शौचालय, पेयजल सहित जरूरी आवश्यकताओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया एवं इन सुविधाओं की मांग की. डीआरएम कार्यालय भवन, मालदा में अभियंत्रण (एनएचएम) विभाग द्वारा श्रमदान कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें हाउसकीपिंग कर्मचारियों ने परिसर और आसपास के क्षेत्रों की गहन सफाई की. डीआरएम ने कहा है कि वह स्वच्छता की गति को बनाए रखने और यात्रियों, कर्मचारियों व स्थानीय समुदाय के बीच साझा जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. अभियान में वरिष्ठ मंडल अभियंता/समन्वय नीरज कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान) दिलीप चौहान, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुश्री अंजन, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता राजेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता/ट्रैक्शन मोहम्मद खुर्शीद अहमद, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता/सामान्य चंद्र कुमार पटेल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (एनएचएम) प्रदीप दास, मंडल सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू, वरिष्ठ मंडल अभियंता/द्वितीय विद्युत मंडल और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी इंद्रजीत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है